Tere Ho Jaaye

Tere Ho Jaaye

Mithoon

Альбом: Tere Ho Jaaye
Длительность: 4:04
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तुमसे मिलके लगा है मुझे ऐसे
अब ये आवारगी ठहर जाए
तुमसे मिलके लगा है मुझे ऐसे
अब ये आवारगी ठहर जाए
ख़त्म हो जाए जब दिन का सफ़र
ख़त्म हो जाए जब दिन का सफ़र
शाम हो हम भी तो अपने घर जाये
तेरे हो जाये तेरे हो जाये
हम सनम तेरे हो जाये
सर तेरी गोद में
रख के सो जाये
हम सनम तेरे हो जाये
हम सनम तेरे हो जाये

तेरी आँखें मेरा इंतज़ार करे
मेरे आने पे तू मुस्कुरा के मिले
कैसे गुजरा मेरा दिन क्या क्या किया
रख के कांधे पे सर तू ये बात करे
तेरी सांसें मेरे चेहरे को छूएं
तेरी सांसें मेरे चेहरे को छूएं
मेरी सारी थकान उतर जाए
तेरे हो जाये तेरे हो जाये
हम सनम तेरे हो जाये
सर तेरी गोद में रख के सो जाए
हम सनम तेरे हो जाये
हम सनम तेरे हो जाये
ता रा रा ता रा रा ता रा रा
हम सनम तेरे हो जाये
हम सनम तेरे हो जाये