Kahan Tak Yeh Man Ko Andhere
Kishore Kumar
3:42हो ओ हो ओ हो ओ एक अंधेरा लाख सितारे एक निराशा लाख सहारे सबसे बड़ी सौगात हैं जीवन नादान हैं जो जीवन से हारे एक अंधेरा लाख सितारे एक निराशा लाख सहारे सबसे बड़ी सौगात हैं जीवन नादान हैं जो जीवन से हारे एक अंधेरा लाख सितारे दुनिया की यह बगिया ऐसी जीतने काँटे फूल भी उतने दुनिया की यह बगिया ऐसी जीतने काँटे फूल भी उतने दामन में खुद आ जाएँगे जिनकी तरफ तू हाथ पसारे एक अंधेरा लाख सितारे बीते हुए कल की खातिर तू आनेवाला कल मत खोना बीते हुए कल की खातिर तू आनेवाला कल मत खोना जाने कौन कहा से आकर राहे तेरी फिर से सवारे एक अंधेरा लाख सितारे दुख से अगर पहचान ना हो तो कैसा सुख और कैसी खुशियाँ दुःख से अगर पहचान ना हो तो कैसा सुख और कैसी खुशियाँ तुफानो से लड़कर ही तो लगते हैं साहिल इतने प्यारे एक अँधेरा लाख सितारे एक निराशा लाख सहारे सबसे बड़ी सौगात हैं जीवन नादाँ हैं जो जीवन से हारे एक अँधेरा लाख सितारे