Main Hoon Baadal

Main Hoon Baadal

Mohit Chauhan

Альбом: Fitoor
Длительность: 5:26
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

मैं हूँ बादल, मुझे छू के हवा चले
मैं हूँ बादल, मुझे छू के हवा चले
झुक जाऊँ, ज़मीं जहाँ आसमाँ को चूमे
बिछड़े जैसे कहीं मिले

मैं हूँ बादल, मुझे छू के हवा चले
मैं हूँ बादल, मुझे छू के हवा चले
बरसूँगा मैं आके तेरी पनाहों में
चल बन के हवा तू मेरे लिए

मिलना बिछड़ के
जुड़ना बिखर के
तेरे लिए जान दे दूँगा
तेरे लिए जान दे दूँगा
तेरे लिए जान दे दूँगा

ले चल मुझ को तू वहाँ पे
घर बादलों के हों जहाँ पे
वहाँ है आशियाँ मेरा

ये मन आवारा फिरेगा
तुझ बिन कैसे बरसेगा?
सुन ले आ मेरी, सदा

मिलना बिछड़ के (मिलना बिछड़ के)
जुड़ना बिखर के (बिखर के)
तेरे लिए जान दे दूँगा
तेरे लिए जान दे दूँगा
तू है मेरा महरमा
तेरे लिए जान दे दूँगा

हो, मैं हूँ बादल, मुझे छू के हवा चले
मैं हूँ बादल, मुझे छू के हवा चले
झुक जाऊँ, ज़मीं जहाँ आसमाँ को चूमे
मैं हूँ बादल तेरे लिए