Dhun (Movie: Saiyaara)
Arijit Singh
4:37ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ तू ही दर है, तू ही दुआ तुझ में ही देखा मैंने खुदा तुझसे शुरु हूँ तुझपे ख़तम हूँ बस ये मेरी दास्ताँ कौन मेरा है तेरे सिवाह तुझमें ही है मेरी पनाह तू ही मेरा नसीब मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू सीने में जो मैं दम भर रहा वो साँस भी है तू दर्द के इस दौर में तू है चैन-ओ-क़रार का लम्हा मेरा जीना चाहूं जिसमे हमेशा तू है मुबारक वो दुनिया कौन मेरा है तेरे सिवा तूने किया हर ग़म से रिहा तू ही मेरा हबीब मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू सीने में जो मैं दम भर रहा वो साँस भी है तू तेरी बाहों में है मिला अब सदियों का आराम मुझे पाया तुझको जो मैंने तो दिल में न अब अरमान रहे कौन मेरा है तेरे सिवाह साथ मेरा तूने ही दिया यूँ ही रहे न क़रीब मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू मेरी ज़िन्दगी है तू सीने में जो मैं दम भर रहा वो साँस भी है तू आ आ आ आ आ आ ए ए ए ए ए ए ए