Behti Hawa Sa Tha Woh
Shaan
5:03लगा के सब दाव पे आ गए आज़मा लो हमें आ देख ले जाती है ये हिम्मतें अब कहाँ पे हमें के हर डर पार के मिट गए अपने ये फासले के हर डर हार के मिल गए हमको ये हौसले जीत का गीत ये सुन ले सारा जहाँ गिर के उठे जो ज़मीन से वो जीत ले आसमान खेल जा दिल जिगर खेल जा अपनी जान हार ना माने जो खुद से वो जीत जाए जहाँ जीत जा आने दो सामने सो मुश्किलें हाँ हम ना किसी से डरे हम वक़्त बदलने चले हाँ चले हैं जाने दो हारी हुई मंज़िलें हम नए सफ़र पे बढ़े हम तो जीत जाने चले हैं तुम नई बात हो आवाज़ दो खुद को मूड के ज़रा तुम ही तो नई राह हो खुद ही हो अपने तुम सरबरह जीत का गीत ये सुन ले सारा जहान गिर के उठे जो ज़मीन से वो जीत ले आसमान खेल जा दिल जिगर खेल जा अपनी जान हार ना माने जो खुद से वो जीत जाए जहान जीत का गीत ये सुन ले सारा जहान गिर के उठे जो ज़मीन से वो जीत ले आसमान खेल जा दिल जिगर खेल जा अपनी जान हार ना माने जो खुद से वो जीत जाए जहान जीत जा