Hum Bhi Mohabbat Mein Deewane Hote

Hum Bhi Mohabbat Mein Deewane Hote

Sonu Nigam, Anuradha Paudwal, Aadesh Shrivastava, And Praveen Bhardwaj

Длительность: 5:07
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

हम भी मोहब्बत में दीवाने होते
दिल क्या है, हम तो ये जान भी खोते
काश आप हमारे होते, हमारे होते

हम भी मोहब्बत में दीवाने होते
दिल क्या है, हम तो ये जान भी खोते
काश आप हमारे होते, हमारे होते

चाहे दिन हो, चाहे रात हो
हर पल मेरे दिल में आप हो
कैसे भूलेगी ये नज़रें वो चेहरा सनम

अपना भी तो पहला ये प्यार है
मिल भी जाओ, दिल बेकरार है
कैसे कह दें हम ये, भी क्या क्या सोचा सनम
आ आ आ आ आ आ आ
दीवानों से ज़्यादा दीवाने होते
दीवानों से ज़्यादा दीवाने होते
काश आप हमारे होते, हमारे होते

खोए रहते चाहत के ख्वाब में
जलते तेरी साँसों की आग में
ज़रा सोचो तो वो आलम होता कितना हसीन
बैठी रहती मैं तेरे पास में
दिल भी धड़कते दोनों के साथ में
ऐसी बेताबी हम को ना थी पहले कभी
आ आ आ आ आ आ
तेरे ही सपने हर पल संजोते
तेरे ही सपने हर पल संजोते
काश आप हमारे होते, हमारे होते

हम भी मोहब्बत में दीवाने होते
दिल क्या है, हम तो ये जान भी खोते

काश आप हमारे होते, हमारे होते
आ आ आ आ आ आ आ आ