Tum Tum (From "Enemy - Hindi")

Tum Tum (From "Enemy - Hindi")

Thaman S, Aishwarya Kumar, Darshana Menon, Reena Gilbert, Vidhya Gopal, And Yashika Sikka

Длительность: 3:15
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

मन में एक धुन है धड़की
यार बजा ढोल हा टम टम
ढोल हा टम टमढोल हा टम टम
ढोल हा टम टम
बिजली चमकी हो जैसे
दुआ बरसी देखो हा टम टम
देखो हा टम टम
देखो हा टम टम
नया सा एक फूल खिला है
भवरा भी झूल रहा है
सेहरा सजा मुझसे जुड़ा
छोड़े से ना छूटे ये बंधन
मेहंदी टम टम हल्दी टम टम
प्यासी आंगन बरसे रे टम टम
ढोल टम टम प्यार टम टम
बाजे सहनाही देखो रे टम टम
पायल की टम टम
चले की टम टम
प्यासी आंगन बरसे रे टम टम
ढोल टम टम प्यार टम टम
दिल ये मेरा धड़के रे टम टम

ढोल टम टम प्यार टम टम
दिल ये मेरा धड़के रे टम टम

साथ तेरा मिला जब से
रास्ते सवर गए
हाथ तूने थामा है जब से
रंग ही रंग भर गए
सपनों का राजा है मेरा
खुदा ने है तराशा इसे
रिश्ता ये सातो जनम का
उंगली में बांधा है रे
चाँद तारे ये फ़िक्के है सारे
ये मेरा बालम ऐसा है रे
सजदे करू तेरे लिए
प्यार मेरा तू ही है रे
पायल की टम टम
चले की टम टम
प्यासी अगन बरसे रे टम टम
ढोल टम टम प्यार टम टम
दिल ये मेरा धड़के रे टम टम