Uyi Amma (From "Azaad")
Amit Trivedi
4:14Thaman S, Aishwarya Kumar, Darshana Menon, Reena Gilbert, Vidhya Gopal, And Yashika Sikka
मन में एक धुन है धड़की यार बजा ढोल हा टम टम ढोल हा टम टमढोल हा टम टम ढोल हा टम टम बिजली चमकी हो जैसे दुआ बरसी देखो हा टम टम देखो हा टम टम देखो हा टम टम नया सा एक फूल खिला है भवरा भी झूल रहा है सेहरा सजा मुझसे जुड़ा छोड़े से ना छूटे ये बंधन मेहंदी टम टम हल्दी टम टम प्यासी आंगन बरसे रे टम टम ढोल टम टम प्यार टम टम बाजे सहनाही देखो रे टम टम पायल की टम टम चले की टम टम प्यासी आंगन बरसे रे टम टम ढोल टम टम प्यार टम टम दिल ये मेरा धड़के रे टम टम ढोल टम टम प्यार टम टम दिल ये मेरा धड़के रे टम टम साथ तेरा मिला जब से रास्ते सवर गए हाथ तूने थामा है जब से रंग ही रंग भर गए सपनों का राजा है मेरा खुदा ने है तराशा इसे रिश्ता ये सातो जनम का उंगली में बांधा है रे चाँद तारे ये फ़िक्के है सारे ये मेरा बालम ऐसा है रे सजदे करू तेरे लिए प्यार मेरा तू ही है रे पायल की टम टम चले की टम टम प्यासी अगन बरसे रे टम टम ढोल टम टम प्यार टम टम दिल ये मेरा धड़के रे टम टम