Tu Jo Hain (From "Mr. X")
Ankit Tiwari
4:56इश्स क़दर प्यार है तुमसे आए हुंसफर चाँदनी नर्म सी रात के होंठ पर तेरी नाडियान, तेरी गुस्ताखियाँ मिली तो यूँ जुड़ी, के भीगे रात भर इश्स कदर प्यार है तुमसे आए हुंसफर दिल में है बेताबियाँ, नींद उड़ने लगी तेरे ख़यालो से ही आँख जुड़ने लगी अब तो ये बाहें झुकती निगाहें बस इन्ही की फिकर तेरी अंगडायाँ, मेरी खामोशियाँ मिली तो यूँ जुड़ी, के भीगे रात भर इस क़दर प्यार है तुमसे आए हुंसफर मेरी थी जो खामियाँ, तुझसे पूरी हुई बाकी हुए बेवजह तू ज़रूरी हुई अब यह फसाना मेरी जाने जाना बस चलता रहे उम्र भर तेरी मदहोशियाँ, मेरी तनहाईयाँ मिली तो यूँ जुड़ी के भीगे रात भर