Ek Dafa Tum Milo

Ek Dafa Tum Milo

Madhur Sharma

Альбом: Goonj
Длительность: 4:51
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

दूर है जब तलक तुमसे हम
कैसे होगा मुदावा ए गम?
हुर है जब तलक तुमसे हम
कैसे होगा मुदावा ए गम?
एक दफा तुम मिलो तो सनम
एक दफा तुम मिलो तो सनम
गम खुशी में बदल जाएगा
एक दफा तुम मिलो तो सनम
गम खुशी में बदल जाएगा
एक दफा तुम मिलो तो सनम
गम खुशी में बदल जाएगा
एक दफा तुम मिलो तो सनम
गम खुशी में बदल जाएगा
और यूं ही घर में बैठे रहे
गर यूंही घर में बैठे रहे
मार डालेगी तनहाइयां
एक दफा तुम मिलो तो सनम
गम खुशी में बदल जाएगा

मेरे अश्क भी है इसमें, ये शराब उबल ना जाए
मेरे अश्क भी है इसमें, ये शराब उबल ना जाए
मेरा जाम छूने वाले, तेरा हाथ जल ना जाए
मेरा जाम छूने वाले, तेरा हाथ जल ना जाए
एक दिन वो जरूर आएंगे
एक दिन वो जरूर आएंगे
दर्द का साया टल जाएगा
एक दफा तुम मिलो तो सनम
गम खुशी में बदल जाएगा
एक दफा तुम मिलो तो सनम
गम खुशी में बदल जाएगा

दिल है बेखुद संभाले न संभले
होश में मुझसे आया न जाए
हो देख लूं गर तेरी मस्त आंखें
जाम भरकर उठाया न जाए
हो लाख देखे जतन हमने करके
बात दिल की समझ में न आए
शहर उजड़े तो बस जाए फिर से
दिल जो उजड़े बस आया न जाए
सुर्ख होंठों का अंदाज़ कातिल
ये मस्त नजरों का अंदाज़ कातिल
कर ना डाले कत्ल ए एहमां
एक दफा तुम मिलो तो सनम
गम खुशी में बदल जाएगा
एक दफा तुम मिलो तो सनम
गम खुशी में बदल जाएगा
तो गम खुशी में बदल जाएगा
गम खुशी में बदल जाएगा
गम खुशी में बदल जाएगा