Zamaana Lage - Rewind

Zamaana Lage - Rewind

Shashwat Singh

Длительность: 3:58
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लू अगर बुरा ना लगे
तुम्हारे बस में अगर हो तो भूल जाओ हमें
तुम्हें भुलाने में शायद मुझे ज़माना लगे
ज़माना लगे ज़माना लगे
तुम्हें भुलाने में मुझे ज़माना लगे
ज़माना लगे ज़माना लगे
तुम्हें भुलाने में मुझे ज़माना लगे

माना मेरी ही खता है इस दफ़ा
कल हमपे जो फ़िदा था अब ख़फ़ा
यूं ही ना बे-रुखी राग यूं ही ना दुखी
दर्द सीने में उठ रहा है बार-बार
तू इस तरह से मेरे साथ बेवफाई कर
तू इस तरह से मेरे साथ बेवफाई कर
की तेरे बाद मुझे कोई बेवफ़ा ना लगे
ज़माना लगे ज़माना लगे
तुम्हें भुलाने में मुझे ज़माना लगे
ज़माना लगे ज़माना लगे
तुम्हें भुलाने में मुझे ज़माना लगे