Ae Zindagi Gale Laga Le (The Unwind Mix)

Ae Zindagi Gale Laga Le (The Unwind Mix)

Sreerama Chandra

Альбом: Bollywood Unwind 4
Длительность: 4:23
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

ऐ ज़िंदगी गले लगा ले
ऐ ज़िंदगी गले लगा ले
हमने भी तेरे हर इक ग़म को
गले से लगाया है, है ना?

ऐ ज़िंदगी गले लगा ले
ऐ ज़िंदगी गले लगा ले
हमने भी तेरे हर इक ग़म को
गले से लगाया है, है ना?

ऐ ज़िंदगी गले लगा ले
ऐ ज़िंदगी...

(ज़िंदगी)

हमने बहाने से, छुप के ज़माने से
पलकों के पर्दे में घर भर लिया
हमने बहाने से, छुप के ज़माने से
पलकों के पर्दे में घर भर लिया

तेरा सहारा मिल गया है ज़िंदगी
तेरा सहारा मिल गया है ज़िंदगी

ऐ ज़िंदगी गले लगा ले
ऐ ज़िंदगी गले लगा ले

छोटा सा साया था, आँखों में आया था
हमने दो बूँदों से मन भर लिया
छोटा सा साया था, आँखों में आया था
हमने दो बूँदों से मन भर लिया

हमको किनारा मिल गया है ज़िंदगी
हमको किनारा मिल गया है ज़िंदगी

ऐ ज़िंदगी गले लगा ले
ऐ ज़िंदगी गले लगा ले
हमने भी तेरे हर इक ग़म को
गले से लगाया है, है ना?

ऐ ज़िंदगी गले लगा ले
हाँ गले लगा ले, ओ गले लगा ले
(ज़िंदगी, ज़िंदगी, ज़िंदगी)
(ज़िंदगी, ज़िंदगी गले लगा ले)